चुनावी रंजिश के चलते मारपीट, छह घायल

रुड़की।  चुनावी रंजिश के चलते एक परिवार के साथ से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर मारपीट की गई। जिसमें एक युवती समेत छह लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव आमखेड़ी निवासी विजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी विशेष को वोट न देने से नाराज कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके चलते परिवार की एक युवती समेत छल लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में प्रियांशु, अमित, विजयपाल, छोटू, रजनी तथा मनोज बताए गए हैं। पीड़ित परिवार ने घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली में तैनात एसएसआई दीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसएसआई दीप कुमार का कहना है मामले की जांच की जा रही है आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।