चुनावी राज्यों में चिंतन शिविरों का आयोजन करेगी भाजपा

राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्रों का होगा आयोजन
सेवा ही संगठन अभियान के दूसरे चरण की भी होगी शुरुआत

नई दिल्ली (आरएनएस)। भाजपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने की मुहिम तेज कर दी है। इसके तहत पार्टी चुनावी राज्यों में चिंतन शिविरों का आयोजन करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। चुनावी राज्यों की छोटी-छोटी टीमों को दिल्ली में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी जल्द ही सेवा ही संगठन अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य इकाईयों से चिंतन शिविर आयोजित करने और 10 जुलाई तक अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है। पार्टी की योजना चुनावी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टीम तैयार करने की है। इसे दिल्ली में खुद नड्डा चुनावी तैयारियों के लिए अवगत कराएंगे। नड्डा ने राज्य इकाई के सभी अध्यक्षों को 31 जुलाई तक पूरे राज्य का दौरा करने का भी निर्देश दिया है।
भाजपा की सभी राज्य इकाईयों को 21 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्यकारी परिषद की ऑनलाइन बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। प्रशिक्षण सत्र अगले महीने से हर रविवार को होगी। पार्टी महासचिव मुरलीधर राव और दुष्यंत गौतम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।

शुक्रवार को विशेष वर्चुअल सत्र
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हुए नुकसान के कारण उपजी नाराजगी से पार्टी सतर्क है। पार्टी ने 18 जून को वर्चुअल सत्र बुला कर इस महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को लोगों तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है।  लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए कई भाषाओं में फिल्म तैयार की जा रही है। इसी सत्र में सेवा ही संगठन अभियान का दूसरा सत्र शुरू करने की घोषणा हो सकती है। पार्टी इसमें टीकाकरण अभियान में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।