05/04/2024
चुनाव में जाएंगी रोडवेज की बसें
देहरादून(आरएनएस)। रोडवेज की बसें भी चुनाव में चलेंगी। प्रबंधन ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधक को इसके लिए आश्वयक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रबंधन ने पुलिस और प्रशासन की मांग अनुरूप बसें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी वाले ड्राइवर-कंडक्टर को 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एडवांस धनराशि दी जाए, जिसे बाद में वेतन में समायोजित किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी में भेजी गई बसों की सूचना निगम मुख्यालय के कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर पर भी दी जाएं। चुनाव में लगने वाली बसें यदि ऑनलाइन सेवा के रूप में चल रही हैं तो जिस अवधि में बस चुनाव में रहेंगी, उस अवधि में उसको ऑनलाइन साफ्टवेयर से हटाया जाए, ताकि यात्री बेवजह परेशान ना हो।