चुनाव के बाद होगी निगम के 70 आवास किराये पर देने को लॉटरी

देहरादून। दीपनगर में बने नगर निगम के 70 आवास किराए पर लेने के लिए आवेदकों को अब चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने का इंतजार करना पड़ेगा। आचार संहिता लागू होने के चलते फिलहाल निगम लॉटरी नहीं करवा पा रहा। आवासों को किराये पर लेने के लिए कुल 143 लोगों ने आवेदन किया है।
दीपनगर क्षेत्र में बीएसयूपी के तहत बस्ती के लोगों के लिए 70 आवास बनाए गए थे। लेकिन योजना के लाभार्थियों ने इन्हें लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद भारत सरकार के निर्देश पर इन आवासों को जरूरतमंद लोगों को किराये पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब तक 143 लोग आवास किराये पर लेने के लिए फॉर्म भरकर आवेदन किया है। आवेदन करने वालों की संख्या यदि 70 या इससे कम होती तो पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवास आवंटित होने थे। लेकिन संख्या ज्यादा होने के चलते अब निगम प्रबन्धन को नियमानुसार लॉटरी करवानी होगी। जो चुनाव आचार संहिता के चलते फिलहाल नहीं हो पा रही। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होते ही निगम जरूरतमंद लोगों को लॉटरी के माध्यम से आवास उपलब्ध करवाएगा। दो कमरों के फ्लैट का किराया मात्र 3500 रुपये होगा।


Exit mobile version