चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने किया मतदान

चमोली में 862 कर्मचारियों ने डाले पोस्टल बैलेट

चमोली। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने मतदान किया। पहले दिन जिले की तीन विधानसभाओं में 862 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट का उपयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने पीजी कालेज गोपेश्वर में तीनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक अपना वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से दे सकें, इसके लिए दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में हर विधानसभा के लिए दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां निर्वाचन कार्मिकों की पर्याप्त तैनाती की गई है। जिन कार्मिकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। यह प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रहेगी। पहले दिन बद्रीनाथ विधानसभा में 366, थराली विधानसभा में 273, कर्णप्रयाग विधानसभा में 223 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा भी उपस्थित रहें।

error: Share this page as it is...!!!!