चुनाव आयोग के कदम से मतदाता खुश
रुड़की। चुनाव आयोग द्वारा लिए गए नए फैसले से दागी उम्मीदवारों के लिए भले ही मुश्किल बढ़ी हो, पर आम मतदाता इससे खुश हैं। लोगों का मानना है कि आयोग का यह निर्णय लागू होने के बाद देश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। यही वजह है कि शिक्षित लोग इसे सही ठहरा रहे हैं।
इस बार चुनाव आयोग ने दागी उम्मीदवारों को लेकर नया फैसला लिया है। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के खिलाफ कहीं भी अगर कोई आपराधिक मामला दर्ज है तो प्रत्याशी उस क्षेत्र के मतदाताओं को इसकी जानकारी देने के लिए अखबार में इसका प्रकाशन कराएंगे। क्षेत्र के आम मतदाता इस निर्णय के पूरी तरह पक्ष में हैं।
युवा अधिवक्ता पंकज गुप्ता के मुताबिक जनता को यह पता चलना जरूरी है कि जिसे वे वोट दे रहे हैं, उसकी बैक ग्राउंड पहले कैसी रही है। शिक्षक राजीव कुमार कहते हैं कि चुनाव में बाहर के लोग भी आकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। उनके बारे में लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं होती। ऐसे में आयोग का नया फैसला तारीफ के काबिल है। क्योंकि इससे उन्हें प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेश कुमार की मानें तो प्रत्याशी जिसे अपना नेता चुन रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी लेना उनका संवैधानिक अधिकार है। इस फैसले से उनके अधिकार की रक्षा होगी।