चुगान करने आए मजदूर खुले में शौच जाने को मजबूर
ऋषिकेश(आरएनएस)। उत्तराखंड वन विकास निगम रानीपोखरी और भोगपुर स्थित जाखन नदी में खनन चुगान का कार्य एक अक्तूबर से शुरू हो चुका है, जिसमें कई सौ मजदूर खनन चुगान मजदूरी में जुटे हैं लेकिन वह खुले में में शौच करने को मजबूर हैं। वजह बनाए गए शौचालय में न तो दरवाजा है और न ही पानी। जाखन नदी में इन दिनों वन विकास निगम द्वारा चुगान का कार्य करवाया जा रहा है, जिसके लिए यहां सैकड़ों मजदूरों को लाया गया है। इन मजदूरों के लिए यहां शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन इन शौचालय में न ही गेट है और न ही पानी। ऐसे में यह सभी मजदूर खूले में शौच जा रहे हैं और सरकार की स्वच्छता योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। जिसके लिए पूर्ण रूप से वन विकास निगम जिम्मेदार है। सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जोशी ने वन विकास निगम के घाट पर शौचालय व पानी की व्यवस्था बेपटरी है। यहां मजदूरों के लिए शौचालय तो बनाए गए, लेकिन उसमें दरवाजा व पानी नहीं है। ऐसे में विभाग की बड़ी लापरवाही इन मजदूरों पर भारी पड़ रही है और मजदूर खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। साथ ही इन मजदूरों के बच्चों के लिए न तो स्कूल की व्यवस्था की गयी है, ओर न ही इन मजदूरों के हितों को ध्यान में रखा गया है। आखिर इन मजदूरों के पानी व अन्य चीजों में लगने वाले बजट को कौन डकार रहा है, यह एक बड़ा सवाल वन विकास निगम पर खड़ा हो रहा है। इस मामले में संबंधित खनन अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन वार्ता नहीं हो पाई।