बदरीनाथ धाम में चोरों ने तीर्थपुरोहितों के घरों के ताले तोड़े

नई टिहरी(आरएनएस)।  कपाट बंदी के दौरान बदरीनाथ धाम में घरों के ताले टूटने की खबर से तीर्थपुरोहित समाज में हड़कंप बना है। आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने इसे पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताया है। बदरीनाथ धाम एक बार फिर से चोरों के निशाने पर है। इस बाबत पांडुकेश्वर निवासी सत्येश्वर दाडी द्वारा शुक्रवार को जब धाम में घरों के टूटे तालों की फोटो व वीडियो देवप्रयाग तीर्थ पुरोहितों भेजे गए तो यहां हड़कंप मच गया। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित संगठन उपाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने कहा कि, मास्टर प्लान से बदरीनाथ में बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितों व हक हकूक धारियों को बेघर किया जा रहा है, वहीं जिन लोगों के घर इसमें शामिल नहीं हैं वहां कोई सुरक्षा नहीं की जा रही है। देवप्रयाग निवासी तीर्थ पुरोहित पुलिस प्रशासन के भरोसे कपाट बन्दी के दौरान अपनी बहियां व अन्य कीमती सामान धाम में छोड़ कर आते हैं। किंतु जो खबर धाम से आई है उसने पूरे तीर्थ पुरोहितों व हक हकूक धारियों की चिंता बढ़ा दी है। बदरीनाथ धाम में आईटीबीपी के साथ पुलिस की फिर से तैनाती किये जाने, तीर्थपुरोहितों के दल को धाम में जाने की अनुमति दिये जाने, उनके घरों को पूरी सुरक्षा दिये जाने, चोरी की वारदातों में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की मांग तीर्थपुरोहितों ने की है। आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने चोरी की घटनाओं पर डीएम व एसपी चमोली सहित एसडीएम जोशीमठ का घेराव करने की भी चेतावनी दी है।


Exit mobile version