चोरों ने बनाया दो डेयरी और एक दुकान को निशाना

देहरादून। दो डेयरी और एक दुकान में लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दो डेरियों और कारग्री ग्रांट में एक दुकान को निशाना बनाया। तीनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नौशाद निवासी आदर्शनगर कॉलोनी की रिंग रोड पर डेयरी है। सोमवार सुबह वह डेयरी पर पहुंचे तो यहां दुकान ताला टूटा मिला। गल्ला देखा तो वह खुला था। उससे 2.77 लाख रुपये नगदी, चेक बुक और अन्य कागजात चोरी हो गए थे। चोरी हुई रकम उन्होंने अपनी कमेटी से ली थी। दूसरी वारदात भी रिंग रोड जोगीवाला में बालाजी डेयरी में हुई। यहां भी दुकान का ताला तोड़कर अंदर से 20 हजार रुपये चुरा लिए गए। बगल के ज्वेलर्स का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें उन्होंने चोर को पहचान लिया। दोनों वारदात एक चोर ने की। उसे जल्द पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!