चोरी किए सात मोबाइल फोन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। बिजनेस पार्क स्थित कॉल सेंटर में जमा कर्मचारियों के फोन को छुट्टी के दिन चुपके से पहुंचा एक कर्मचारी चुरा ले गया। केस दर्ज कर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को साथी संग दबोच लिया। उससे चोरी किए सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहित मेहता निवासी चंद्रबनी क्लेमनटाउन ने केस दर्ज कराया। कहा कि वह दून बिजनेस पार्क में कॉल सेंटर चलाते हैं। वहां काम पर आने वाले कर्मचारियों के फोन गार्ड रूम स्थित लॉकर में जमा किए जाते हैं। यहां रविवार को कर्मचारियों ने मोबाइल देखे तो गायब थे। केस दर्ज कर एसओ क्लेमनटाउन कुलवंत सिंह ने टीम बनाकर घटना खुलासे पर काम शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामला समझ में आया। पता लगा कि यहां नौकरी करने वाला कर्मचारी राहुल रावत निवासी नई बस्ती, क्लेमनटाउन छुट्टी के बावजूद आया। उसने अपने कार्ड से लॉकर एक्सेस किया। इसके बाद उसके अंदर से मोबाइल चुराये और रोहन थापा निवासी नई बस्ती क्लेमनटाउन संग चुरा ले गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मोथरोवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी किए सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!