चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग

नई टिहरी। नरेन्द्रनगर विधानसभा के धारअकरिया पट्टी के कई गांवों के मंदिरों और घरों में बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं को रोक लगाने तथा चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर गजा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक चाका भजन सिंह कैंतुरा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। अध्यक्ष ने बताया कि गजा कस्बे के निकटवर्ती गांवों में बीते कई दिनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है,जिससे ग्रामीण और क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गजा तहसील के बिमाणगांव में घंटकर्ण मंदिर,ग्राम भाली और पाली के तीन मंदिरों तथा तीन घरों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया है। कुछ दिन पूर्व खांड गांव में भी हुई चोरी की घटना होने पर ग्रामीणों ने कोटेश्वर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन चोरों को नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने राजस्व तथा पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा चोरों को जल्द पकड़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी लगाने वालों लोगों के सत्यापन की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वन मंत्री के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान, प्रधान खडवाल गांव सुरेन्द्र सिंह नेगी, गौसारी पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, घर गांव प्रधान सोनी देवी, नैचोली के सुरेन्द्र सिंह,व्यापार सभा अध्यक्ष गजा विनोद चौहान, गजेन्द्र सिंह खाती सहित कई लोग मौजूद थे।


Exit mobile version