21/12/2024
निरीक्षण कर खाद्य व दवा के 7 नमूने लेकर जांच को भेजे
नई टिहरी(आरएनएस)। शनिवार को खाद्य एवं औषधि व प्रशासन विभाग ने जनपद मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी में खाद्य एवं दवाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 खाद्य पदार्थों और एक दवाई का सैंपल लिया। जिन्हें जांच के लिए अधिकृत प्रयोगशाला भेजा गया है। मौके पर खाद्य कारोबारियों को साफ-सफाई और स्वच्छ खाद्य पदार्थ ग्राहकों को बेचने की हिदायत भी दी गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी प्रमोद रावत ने निरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों की जांच व एक्सायरी दवाओं की बिक्री रोकने के लिए यह संयुक्त अभियान शनिवार को चलाया गया। जिसके तहत 10 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधि विक्रताओं को कालातीत दवाओं के लिए अलग काउंटर लगाने को भी निर्देशित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने 3 मिठाई, एक बेनी फूड, एक सिंवई व एक खाद्य तेल का नमूना भी संदेह के आधार पर संग्रहित किया गया। औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी ने एक दवा का नूमना संदेह के आधार पर संग्रहित किया। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डा. एलडी सेमवाल दवाई प्रतिष्ठानों में शैड्यूल रजिस्टर व एक्सपायरी दवाओं को लेकर निरीक्षण किया। बताया कि आगे भी खाद्य संरक्षा व औषधि को लेकर विभाग का यह अभियान जारी रहेगा। अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी।