चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

विकासनगर। सहसपुर बाजार में पुराने अस्पताल के गेट से चोरी हुई बाइक के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मेहताब अंसारी पुत्र अब्दुल हमीद निवासी धर्मावाला सहसपुर ने 28 मई को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने दोपहर में पुराना सहसपुर अस्पताल के बाहर गेट पर बाइक पार्क की थी। वह किसी काम से चले गए थे। कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो बाइक वहां पर नहीं मिली। इधर- उधर तलाशने के बाद उन्होंने बाइक चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही मुखबिर सतर्क किये। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आसन नदी पुल के पास से आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी शाहबाज पुत्र शेरदिन निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई ओमवीर सिंह, कांस्टेबल नवबहार, नरेश पंत शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version