चोरी की नौ बाइकों के साथ दो गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने बाइक सवारों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों से चोरी की नौ बाइकें बरामद की हैं। जबकि एक आरोपी गन्ने के खेत से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस बेगमपुल और सुल्तानपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। रुकने का इशारा करने पर एक युवक गन्ने के खेत से भाग गया। जबकि दो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान निवासी गांव बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद और सन्नी पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव भौवापुर थाना पथरी को गिरफ्तार किया गया। जबकि विशाल पांचाल पुत्र ओमवारी निवासी मुजफ्फरनगर गन्ने के खेत से फरार हो गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की नौ बाइकें बरामद की गई जो लक्सर, बहादराबाद, डोईवाला और रानीपुर से चोरी की गई थी। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, नरेंद्र तोमर, अमित नौटियाल, कॉन्स्टेबल अजीत तोमर, गंगा सिंह, पंकज रावत, प्रभाकर थपलियाल और मनोज मलिक शामिल रहे।


Exit mobile version