चोरी की 6 बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार
पौड़ी। पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 6 बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी लॉकडाउन में बेरोजगार हो गया था और बाइक चोरी करने लगा। शुक्रवार को पौड़ी कोतवाली में चोरी का खुलासा करते हुए एएसपी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि बीते 11 जुलाई को ईटीसी निवासी सचिन और 9 अगस्त को सतपाल धर्मशाला मोहल्ला निवासी मनोज रावत ने बाइक चोरी की शिकायत पौड़ी कोतवाली में की थी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोतवाल विनोद गुसाईं ने जांच के लिए दो टीमें बनाई। बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी फुटेज की मदद से सफलता पाई और शुक्रवार को मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी से 6 बाइक भी बरामद की । बताया कि मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के लिए गठित पुलिस टीम ने संदीप कुमार निवासी सैण गांव ब्लाक कल्जीखाल को गिरफ्तार किया है। कहा आरोपी संदीप कोरोनाकाल में बेरोजगार होने के बाद बाइक चोरी करने लगा। कहा आरोपी नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइकों, लापरवाही से खड़ी बाइक व चाबी लगाकर छोड़ी बाइकों को निशाना बनाता है। इसके लिए वह कुछ दिनों तक क्षेत्र में रेकी भी करता है और चोरी की गई बाइकों को ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों पर बेच देता है। बताया कि आरोपी से पौड़ी कोतवाली क्षेत्र से गायब हुई दो बाइकों के साथ ही दो राजस्व क्षेत्र से चोरी हुई बाइक बरामद हुई है। जबकि दो बाइकों की अभी पहचान होनी बाकी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई हेमकांत सेमवाल, कांस्टेबल दिनेश नेगी, महेश चंद्र, विनोद, सतपाल भंडारी शामिल रहे। इस मौके पर सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, कोतवाल, एसएसआई महेश रावत आदि मौजूद रहे।