चोरी की पांच बाइक सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अलग-अलग जगह से चोरी की गयी पांच बाईक बरामद की गयी हैं। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि योगेश कुमार निवासी वेद सिटी पतंजलि योगपीठ व रोकी कुमार निवासी अत्मलपुर बोंगला बहादराबाद ने सिडकुल क्षेत्र से बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आन्नेकी पुलिया के पास से आलोक तिवारी पुत्र अभिनाश तिवारी निवासी ग्राम औरंगाबाद मैकलगंज जिला लखीमपुर खिरी यूपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी आलोक तिवारी की निशानदेही पर केविन केयर के पास नाले के बगल में झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी चार बाइक और बरामद की। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, एसआई बलवंत सिंह, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल करम सिंह, विजय नेगी व सुनील तोमर शामिल रहे।