चोरी की तीन वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा

रुड़की।  पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग हुई तीन चोरियों का खुलासा किया। 3.25 लाख की नगदी और 2 बाइक के पार्ट्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले के 5 आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले मुजाहिद ने 16 अक्तूबर को पुलिस को तहरीर देकर घर में रखे 9.70 लाख रुपये चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को लंढौरा जौरासी रेलवे स्टेशन तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.25 लाख की नगदी तथा एक पायल और मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान निवासी मोहल्ला जाफ्तागंज थाना कोतवाली नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया। बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जुलाई माह में चानचक गांव से चोरी की बाइक और महाड़ी चौक से चोरी की गई बाइक के पार्ट्स बरामद किए। मामले के फरार आरोपियों के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए अरमान को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। जहां उसको जेल भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इनका काफी आपराधिक इतिहास भी रहा है। मामले में फरार सलमान निवासी ईदगाह कोलोनी थाना भगवानपुर, इस्माइल निवासी गांव जौरासी कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की, गुडिया उर्फ रहनुमा निवासी ईदगाह कोलोनी थाना भगवानपुर, नफीस कबाड़ी निवासी मोहल्ला जाफ्तागंज थाना कोतवाली नजीबाबाद जनपद बिजनौर, यूनुस कबाड़ी निवासी मोहल्ला जाफ्तागंज जनपद बिजनौर की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version