चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

विकासनगर। सेलाकुई बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप खड़ा स्कूटर चोरी हो गया। पुलिस ने आरोपी को चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी को जेल भेज दिया है। मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे देवाशीष घोष पुत्र निर्मल इंदू घोष निवासी कैंप रोड सेलाकुई ने बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप अपना स्कूटर खड़ा किया था। वह किसी काम से वहां से दूर चले गए थे। जब वह वापस लौटे तो स्कूटर गायब मिला। इस पर देवाशीष ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने चीता पुलिस को सूचना दी। चीता पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोर की तलाश शुरू की। चीता कर्मियों ने कुछ ही दूरी पर चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी को दबोच लिया। आरोपी दलीप साहनी पुत्र जोगेन्दर साहनी निवासी ग्राम जाता सुस्ता पोस्ट केशवबड़ी थाना गायघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल किरायेदार सिंघनीवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसओ मनमोहन सिंह नेगी के अनुसार आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ बीनने का काम करता है। वह स्कूटर को बेचने जा रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसओ ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को नयायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में कांस्टेबल अमित कुमार सैनी और मो. अनीस शामिल रहे।