चोरी के सामान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अंबाडी रोड बरोटीवाल निवासी एक ग्रामीण के निर्माणाधीन मकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अमीरु रहमान पुत्र वाश्लु निवासी बरोटीवाला कोतवाली विकासनगर ने शनिवार को तहरीर देकर बताया कि अंबाडी रोड बरोटीवाला में उसका निर्माणाधीन मकान है। जहां से आरोपी इस्तखार पुत्र हमीद, शौकिन पुत्र इस्लाम उर्फ शम्भु, शुभम पुत्र सुरेश तीनो निवासी बरोटीवाला कोतवाली विकासनगर हेम्बर मशीन, पानी की मोटर, डायवेटर तीन फेस, गीजर का सामान, तीन कनशील्ड 15एसएस चोरी कर ले गये। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू की। मामले में कार्रवाई के लिए कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने एसआई चंद्र शेखर नौटियाल के नेतृत्व में टीम गठित की। जिसमें पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ मुखबिर को सतर्क किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को शनिवार को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी, एसआई चंद्रशेखर नौटियाल, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, विकास त्यागी आदि शामिल रहे।