चोरी के सामान के साथ युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। अमितग्राम में बंद घर में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का शत-प्रतिशत सामान बरामद होने का दावा किया है। पेशी के बाद आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 10 मार्च को पुष्पेंद्र चौधरी निवासी गली नंबर 27, अमितग्राम, गुमानीवाला ने घर से कीमती सामान चोरी होने की शिकायत दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी। रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुमानीवाला स्थित शहीद स्मारक के पास एक संदिग्ध युवक चोरी के सामान के साथ खड़ा है। तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने पुष्पेंद्र चौधरी के घर से चोरी की बात कबूल की। तलाशी में आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया, इसमें गैस सिलेंडर, एलईडी, टोस्टर, दो जीपीएस सिस्टम, दो पुराने फोन आदि शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी प्रदीप पुत्र बिंदु मांझी निवासी गुज्जर बस्ती, गुमानीवाला, ऋषिकेश को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह, कांस्टेबल अमित राणा, नीरज, शीशपाल, नंदकिशोर आदि शामिल रहे।


शेयर करें