चोरी के सामान के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

 रुडकी। चोरी के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जेवरात और हजारों की रकम और बाइक बरामद की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लहबोली निवासी शमीम अहमद के यहां करीब एक सप्ताह पूर्व शादी समारोह का कार्यक्रम था। समारोह के दौरान घर से सोने के जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गया था। उपनिरीक्षक उमेश कुमार को जांच सौंपी गई थी। मुखबिर की सूचना पर तांशीपुर नहर पटरी से बाइक सवार को रोका गया। जिन्होंने चोरी का सामान बेचने की बात कबूल की थी। तलाशी में करीब 60 हजार रुपये और सोने की चेन बरामद की। फैजान निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर और नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। बताया कि रेकी के बाद ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक उमेश कुमार, एचएम नरेंद्र राठी, कांस्टेबल रविंद्र राणा, नंद किशोर भट्ट, योगेंद्र सिंह रावत, दर्शन सिंह, उत्तम और दीपक नेगी शामिल रहे।


Exit mobile version