30/05/2024
चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। श्यामपुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।क्षेत्र की ज्योति वर्मा निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर ने बीते मंगलवार को अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीम ने 48 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा किया है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि दानिश पुत्र जिन्दा हसन निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी, जावेद पुत्र अबरार निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी, सोएब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर को चंडीघाट नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया।