चोरी के मामले में एक साल बाद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में एक सिक्योरिटी गार्ड के किराए के मकान में हुई चोरी के मामले में करीब एक साल बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सर्वेश कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी हाल रोशनाबाद ने कहा कि बीते वर्ष 29 मार्च को वह सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी गया था। कुछ समय बाद पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि कमरे की विंडो ‌उखड़ी हुई है। घर पहुंचा तो कमरे से लैपटॉप सहित अन्य सामान गायब मिले। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके एक पड़ोसी रामनिवास को उसके कमरे से निकलते हुए देखा गया है। आरोप है कि रामनिवास ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में सिडकुल पुलिस और एसएसपी की शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ था। जिसके बाद पीड़ित कोर्ट का सहारा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने कहा कि आरोपी रामनिवास पुत्र माया निवासी कोआ खेडा पिपीरया धनी गोकरननाथ खीरी उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!