चोरी के माल समेत दो आरोपी पकड़े, केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलिस ने चोरी के माल समेत दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाकिर खान निवासी ग्राम प्रहलादपुर भोजीपुरा बरेली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका नवीन मंडी समिति में सरकारी निर्माण का ठेका चल रहा है। बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे मजदूर भोजन करने चले गए। इस दौरान दो व्यक्तियों ने वहां से कॉलम भरने वाले दो लोहे के फरमे चोरी कर लिए। खोजबीन करने पर चला कि शनिवार को आरोपी फरमे बेचने के लिए गांव सैजना से कुरैया की तरफ आ रहे हैं। शाकिर अपने सहयोगी विक्रम सिंह के साथ मौके पर रवाना हो गया। शाकिर को दोनों आरोपी सैजना मोड़ पर मिले। शाकिर ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए फरमे बरामद किए। आरोपियों ने अपना नाम इस्लाम और कमालुद्दीन निवासी ग्राम सैजना किच्छा बताया। शाकिर ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शेयर करें..