चोरी के माल सहित आरोपी दबोचा

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चुराए गए जेवरात बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सचिन निवासी अंबेडकर नगर ने अज्ञात चोरों द्वारा घर से सोने, चांदी के जेवरात व बैंक की पासबुक चोरी किए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल व चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुभम कुमार निवासी बहादराबाद को देशी शराब के ठेके पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, बैंक की पासबुक आदि बरामद कर ली। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई आनंद मेहरा, कांस्टेबल सुनील चौहान व मुकेश नेगी शामिल रहे।