चोरी के माल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेडी निवासी मिंटू पुत्र अशोक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी गाड़ी उसके निर्माणाधीन मकान के पास गांव में खड़ी हुई थी। 10 अगस्त की रात को अज्ञात द्वारा उसकी गाड़ी का जैक तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। साथ ही उसके निर्माणाधीन मकान में पड़े सरिए के बंडल भी चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना उप निरीक्षक उमेश कुमार को सौंपी गई थी जिनके द्वारा लगातार सुराग रसी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पंकज, सुमित तथा मुन्ना निवासी लिब्बरहेडी बताए गए हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version