12/10/2022
चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया। भक्तोवाली से पांच अक्तूबर की रात एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई थी। ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक रमजानी ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जावेद, बाबू उर्फ सलमान निवासी मोहल्ला हलवाइयान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर, सरफराज, आसिफ, नईम निवासी भक्तोवाली को टिकोला पुलिया नारसन रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भक्तोवाली गांव से ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर 30 हजार में पुरकाजी में बेच दिया था। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली के अलग-अलग पुर्जे रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर निवासी लोकेश को बेच दिए। निशानदेही पर पुलिस में ट्रैक्टर के कलपुर्जे बरामद किए।