17/02/2022
चोरी कर रहे युवक को पुलिस को सौंपा
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के मल्ला गोरखपुर में एक घर से बैटरी और लोहे की ग्रिल चोरी कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गुर्रानी भवन मल्ला गोरखपुर निवासी जीवन चन्द्र पांडे के घर में बने गोदाम में बीते बुधवार शाम एक चोर घुस आया। चोर वहां से बैटरी और लोहे की ग्रिल लेकर भाग रहा था। तभी जीवन की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने पीछा कर चोर को दबोच लिया। इसके बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। आरोपी की जमकर पिटाई लगाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया, आरोपी मोहम्मद जोहा अन्सारी निवासी बद्रीपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।