19/12/2023
चोरी हुआ लोडेड ऑटो बरामद, आरोपी दबोचा
हरिद्वार(आरएनएस)। चार दिन पूर्व चोरी हुए लोडेड ऑटो को बरामद करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है। क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान निवासी तस्लीम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 15 दिसंबर को उसका लोडेड ऑटो रेल चौकी के पास से चोरी कर लिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस टीम ने रानीपुर झाल, नहर पटरी के पास से आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा को पकड़ा। जिसकी निशानदेही पर चोरी हुआ वाहन बरामद कर लिया गया।