09/09/2022
चोर समझ कर युवक की कर दी धुनाई
रुड़की। लंढौरा बस अड्डे के पास युवक को चोर समझ कर लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस की छानबीन में मामला लेनदेन का निकला। गुरुवार देर शाम लंढौरा बस अड्डे के पास दो युवकों विवाद हो रहा था। इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि चोरी करते पकड़े जाने पर विवाद हो रहा है। इस पर आसपास के लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। युवक ने जान बचा कर भागने का प्रयास भी किया। लेकिन उसे पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामला लेनदेन का निकला है। बताया गया है कि जिस युवक की धुनाई की गई है वह मंगलौर क्षेत्र के गांव टांडा भनेड़ा का रहने वाला है।