08/01/2024
चाइनीज मांझे से लहूलुहान हुआ बाइक सवार
ऋषिकेश(आरएनएस)। श्यामपुर में सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार के गले में चाइनीज मांझा फंस गया। बचने के चक्कर में युवक की गर्दन मांझे की चपेट में आ गई। लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक भल्लाफार्म निवासी अमित (26) पुत्र रामदयाल अग्रवाल का जौलीग्रांट अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद बड़ी मुश्किल से युवक की जान बची। हैरानी की बात यह है कि सरकार ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं। श्यामपुर में इस घटना के बाद ऐसे हादसों की आशंका से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।