चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर की नारेबाजी

नई टिहरी(आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य समन्वय समिति व वरिष्ठ नागरिकों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को बूढ़ाकेदार व अपर केमर के जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे। सीएचसी बेलेश्वर में चिकित्सकों व टेक्निकल स्टॉफ की मांग को लेकर बेलेश्वर में चल रहे धरने के तीसरे दिन रविवार को पूर्व जिपंस कैलाशी देवी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुन्नी बिष्ट, पूर्व जेष्ठ उपप्रमुख अब्बल सिंह रावत, सब्बल सिंह बिष्ट, विशेश्वर प्रसाद जोशी अनशन पर बैठे। स्वास्थ्य समन्वय समिति की अध्यक्ष ममता पंवार ने कहा कि, क्षेत्र के लोगों के अथक प्रयास व अपनी 25 नाली कृषि भूमि दान देकर अस्पताल का निर्माण करवाया। लेकिन उसका क्षेत्र के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। डाक्टरों के अभाव में प्रसव कराने के लिए महिलाओं को देहरादून और श्रीनगर दूर जाना पड़ता है, जिस कारण रास्ते में ही कई गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती है। कहा कि, कई बार आंदोलन करने के बावजूद सरकार अस्पताल में डॉक्टरों अन्य टेक्निकल स्टॉफ की नियुक्ति नहीं कर पाई। जिस कारण उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने मौके पर समिति के चंदन सिंह पोखरियाल, उम्मेद सिंह चौहान, कुंवर सिंह रावत, केदार सिंह रौतेला, रोशन लाल जोशी, धर्म सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version