चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

अल्मोड़ा। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर आशुतोष सयाना द्वारा मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समस्त फैकल्टी की समीक्षा बैठक की गई तथा फैकल्टी के कार्य क्षेत्र में आ रही कमियों को दूर करने हेतु चर्चा की की गई। बैठक में 24 घंटे पैथोलॉजी लैब चलाने हेतु डॉक्टर विनीत कुमार द्वारा सहमति बनी। गाइनोकोलोजी में 02 सीनियर रेसिडेंट्स को बेस अस्पताल में स्थानांतरित करने हेतु सहमति बनी। डीएनबी तथा डिप्लोमा शुरू करने हेतु अन्य मेडिकल कॉलेजेस से समन्वय स्थापित कर शुरू करने हेतु निर्देश दिए गए। अस्पताल में आउटसोर्स की कर्मियों के पद स्वीकृत करने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा पुनः स्मरण कराया गया। निर्माण कार्यों को गति से पूर्ण करने हेतु अभिलाषा एजेंसी को निर्देशित किया गया। नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य आशा गंगोला की समस्त समस्याओं को सुना तथा निराकरण का आश्वासन दिया। यहाँ इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने मेडिकल कॉलेज में समस्याओं को लेकर महानिदेशक से वार्ता की। जिसमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। बैठक में निरीक्षण में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा, फैकल्टी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version