चिकन खरीदने आए लोगों ने दुकानदार को पीटा

चम्पावत। जीआईसी चौक पर चिकन खरीदने आए दो युवकों ने मीट विक्रेता के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया। बीच बचाव में मकान मालिक को भी अराजक तत्वों ने पीट दिया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को चम्पावत के जीआईसी चौक स्थित एक मीट की दुकान पर पहुंचे दो युवक मीट विक्रेता से दो किग्रा लैग पीस देने को कहने लगे। इस पर मीट विक्रेता अल्ताफ कुरेशी ने इतनी बड़ी मात्रा में लैग पीस न होने की बात की तो दोनों युवक भड़क गए। विरोध करने पर युवकों ने अल्ताफ से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवकों ने आक्रोश में आकर दुकान के शीशे भी तोड़ डाले। वहीं, बीच-बचाव करने आए मकान मालिक और उनके बेटे के साथ भी मारपीट कर दी। घटना के बाद चौराहे पर लोगों का जमावड़ा लग गया। तोड़फोड़ में 10 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। मारपीट करके गए युवक कुछ देर बाद फिर 15 से अधिक लोगों के साथ आकर मीट विक्रेता को धमकाने लगे। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया पीड़ित अल्ताफ कुरेशी की तहरीर पर ढकना बड़ोला निवासी सचिन सिंह और पंकज सिंह के खिलाफ धारा 504, 506, 323, 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।