छुट्टी पर घर आए सूबेदार की तबीयत बिगड़ने से मौत, सम्मान सहित हुई अंतिम विदाई

अल्मोड़ा/भिकियासैण: देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद अल्मोड़ा के तहसील स्याल्दे गांव सटेड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ नौ कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात सूबेदार की तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई। उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। वह लखनऊ में तैनात थे। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे सूबेदार चंदन सिंह को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, उन्हें निजी वाहन से सीएचसी भिकियासैंण ले जाय़ा गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह छुट्टी में घर आए थे। चंदन सिंह अपने पीछे 20 वर्षीय पुत्र संजय, 19 वर्षीय पुत्री तान्या और पत्नी सविता देवी को छोड़ गए। रविवार को रानीखेत से पहुंच डाक्टरों की टीम ने भिकियासैंण सीएचसी में चंदन सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया। पुत्र संजय ने पिता के शव को मुखाग्नि दी और जवानों ने गार्ड ऑफ आनर देकर सूबेदार को अंतिम विदाई दी। बताया जा रहा है कि सूबेदार चंदन सिंह 30 अप्रैल को अपने गांव आए थे। 29 मई को उनकी वापसी होनी थी। दिन में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से वो नहीं जा सके थे। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने सूबेदार के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी। प्रशासन की ओर से प्रभारी तहसीलदार स्याल्दे जगदीश गिरी भी उनके घर पहुंचे।


Exit mobile version