छुपा कर रखी हुई एक लाख अड़सठ हजार की अवैध शराब पकड़ी, एक युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की बिक्री, तस्करी एवं भण्डारण की रोकथाम में कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक 2 अप्रैल को रानीखेत पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने एसएन श्रीवास्तव अस्पताल को जाने वाले रास्ते पर नूतन बार के नीचे की तरफ बने टिन शेड में 25 पेटी अवैध मैक्डोवेल्स व्हिस्की अंग्रेजी शराब (कीमत एक लाख 68 हजार) के अवैध भंडारण के साथ विकास (24 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम गेरड़ पो0 ताड़ीखेत जनपद- अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम में व0उ0नि0 फ़िरोज़ आलम, उ0नि0 नीरज भाकुनी (एसओजी), कानि0 मुकेश टंगड़िया, कानि0 योगेंद्र प्रकाश, कानि0 दीपक खनका(एसओजी), कानि0 दिनेश नगरकोटी(एसओजी) शामिल रहे।