छोटी बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार ढेर
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के सिल्ला ब्राह्मण गांव में डेढ़ साल की बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार मारा गया। वन विभाग की टीम ने आधी रात में गुलदार को गोली मारी थी और सुबह करीब चार बजे गुलदार की मौत हो गई। गुलदार ने घायल होने के बाद शिकारियों पर हमले की कोशिश भी की। बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के सिल्ला ब्राह्मण गांव में एक बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार पास के ही गाँव की एक महिला पर भी हमला कर चुका था।
इसके बाद क्षेत्र में गुलदार की दहशत थी। गुलदार को तुरंत आदमखोर घोषित कर मार देने के आदेश जारी हुए और मौके पर शिकारी जॉय हुकील, अजहर खान और जहीर बख्शी को भेजा गया, मध्य रात्रि को आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को मार दिया गया। वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गुलदार के मारे जाने स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।