छिरकिला बांध का लेकर चम्पावत में भी अलर्ट

चम्पावत। पिथौरागढ़ में भारी बारिश से एनएचपीसी ने धौलीगंगा पावर स्टेशन के जलाशय का पानी बढऩे से खतरा उत्पन्न हो गया है। एनएचपीसी ने पानी छोडऩे से पहले पिथौरागढ़, चम्पावत जिले के अलावा नेपाल को भी अलर्ट जारी किया है। बांध से पानी छोडऩे जाने की स्थिति में चम्पावत जिले के पंचेश्वर,धर्माघाट, काकड़ीघाट, नगरुघाट,गड़मुक्तेश्वर, रुपालीगाड़,चूका, ठुलीगाड़, बूम क्षेत्र के साथ टकनपुर क्षेत्र के पांच गांव में उचौलीगोठ, गैड़ाखाली, थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा, नायकगोठ और शारदाघाट के तटीय क्षेत्रों को नुकसान पैदा हो सकता है। लोहाघाट एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि धौलीगंगा पावर स्टेशन से पानी छोडऩे से पहले प्रशासन की ओर से तटीय क्षेत्रों के लोगों को सूचित कर दिया जाएगा।


Exit mobile version