
चमोली(आरएनएस)। श्रीनंदा देवी राजजात की मनौती की छंतोली को राज रूड़ियों (राज मिस्त्री) ने राजकुंवरों को सौंप दी है। अब इस छंतोली के साथ राजकुंवर 22 जनवरी को नौटी पहुंचेंगे। जहां 23 जनवरी को राजजात के लिए औपचारिक घोषणा होगी। रविवार को छिमटा गांव से राज रूड़िया और ग्रामीण गाजे बाजे के साथ मांगल गीत गाते हुए छंतोली के साथ आदिबदरी के लिए रवाना हुए। छिमटा के ग्रामीणों ने यात्रियों को दही और मिश्री खिलाकर मंगल गीतों के साथ विदा किया। राज रूड़ियों के दल के साथ छिमटा के प्रधान नारायण सिंह नेगी एवं अन्य यात्रा में शामिल हुए। आदिबदरी बसुधारा में पहुंच कर बसुधारा के जल को छिड़ककर छंतोली की शुद्धि की गई। उसके बाद सब मंगल गीत गाते हुए आदिबदरी पहुंचे। जहां पर आदिबदरी, जुलगढ़ व अन्य गांवों के ग्रामीणों ने राज रूड़ियों का स्वागत किया। यहां पर राज रूड़ियों ने मनौती की छंतोली कांसुवा से आए राजकुंवर चंद्र किरण सिंह कुंवर, जय विक्रम कुंवर, भूपेंद्र कुंवर, नरेंद्र कुंवर को सौंपी। चंद्र किरण कुंवर ने बताया कि आदिबदरी में दो दिनों तक छंतोली का शृंगार होगा। इसके बाद 21 जनवरी को राजजात समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ इस छंतोली को कांसुवा लाया जाएगा। कांसुवा से छंतोली 22 जनवरी नौटी पहुंचा दी जाएगी। इस अवसर पर छिमटा की अनीता देवी, बसंती, लीला देवी, बिंदी देवी, मीना, मंजू, रिंकी, धर्म सिंह, धन सिंह मौजूद थे।

