छात्रवृत्ति योजना के लिए खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

अल्मोड़ा (आरएनएस)। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 31 मार्च तक खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए समय दिया गया है। अप्रैल से इसके लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू होगी। खिलाड़ी khelouk.in पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। नए शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही प्रदेश में खिलाड़ियों की खोज भी शुरू हो जाएगी। जिसके लिए इस बार खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हर साल जुलाई-अगस्त में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों का चयन कर 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। वहीं खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 साल तक के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। चयन ट्रायल के बाद 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है और 10 हजार रुपये खेल उपकरण के लिए दिया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल खेल विभाग ने खोल दिया है। ट्रायल के बाद हर आयु वर्ग में 25 बालक व 25 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। वहीं जिला खेल अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मार्च तक खिलाड़ी पंजीकरण कर सकेंगे।