छात्रसंघ ने लगाया भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में बीबीए विभाग के भवन निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा की गई अनियमितता को लेकर छात्रसंघ ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। उन्होंने जल्द जांच नहीं होने पर परिसर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय के बीबीए भवन निर्माण में खराब गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा बिना अनुमति के विद्युत कनेक्शन लेकर कार्य किया जा रहा है। आए दिन विद्युत कनेक्शन ठप हो रहा है और पठन पाठन में छात्र-छात्राओं को दिक्कतें हो रही है। छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में गठित रुसा कमेटी की ओर से भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने प्राचार्य से जल्द कमेटी गठन कर भवन निर्माण की जांच की मांग की है। इस दौरान छात्र महासंघ सचिव हरीश महर,कोषाध्यक्ष यश लुंठी,योगेश भट्ट,अंकुर महर,दिव्यांश धामी, शुभम, भूपेश वर्मा मौजूद रहे।