छात्र संघ महासचिव से मारपीट में पांच पर केस दर्ज
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा ने विवि गेट पर सोमवार रात को युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पांच युवकों पर नामजद मुकदर्मा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी सम्राट राणा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है। जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे विवि गेट के सामने यह घटना हुई। इस संदर्भ में महासचिव सम्राट राणा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। तहरीर में छात्रसंघ महासचिव सम्राट ने कहा है कि रात में उनके ऊपर कुछ युवाओं ने नशे में लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। छात्रसंघ चुनाव की हार के कारण उनके विरोधी उनसे रंजिश रखे हुए हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि सैनी का कहना है कि विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ हुई मारपीट की घटना में पांच नामजद युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। मामले की विवेचना एसएसआई संतोष पैथवाल कर रहे हैं। एसएसआई पैथवाल ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से सूरज नेगी ने भी शिकायती पत्र दिया है। जिसे जांच में शामिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां पर घटना हुई है वहां आस-पास के सीसीटीवी फुटेज ली जा रही हैं। फुटेज व अन्य सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।