छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाए

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि बीते दो साल से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे चुनाव की तैयारियों में लगे छात्रों में आक्रोश पनप रहा है। कोविड संक्रमण के कारण छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। अब कोविड का असर बेहद कम हो गया है, बावजूद छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है, जबकि कोविड संक्रमण के चरम काल में भी कई प्रदेशों में विधानसभा चुनाव कराए गए हैं। कहा कि छात्र संघ चुनाव के माध्यम से ही युवा राजनीति का ककहरा सीखते हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। लेकिन प्रदेश सरकार प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित नहीं कर रही है। एक ओर सरकार राजनीति में युवाओं की भागीदारी की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को राजनीति के गुर सीखने से रोका जा रहा है। बताया कि कोविड संक्रमण कम होने के बाद अब महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने चाहिए। जिससे लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे युवाओं को छात्र संघ में शामिल होने का अवसर मिल सके। जल्द छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में जसपाल सिंह, राहुल चौहान, निशांत केहड़ा, ध्वजवीर सिंह राणा, नरेश, अमन भारद्वाज, आकाश जोशी, सुल्तान सिंह आदि शामिल रहे।