छात्रों ने लगाया विवि प्रशासन पर गलत मूल्यांकन का आरोप

ऋषिकेश।  श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। वे हाल ही में हुई सेमेस्टर परीक्षा में अधिकांश छात्रों की बैक आने से नाराज हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गलत मूल्यांकन का आरोप लगाया। शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर सांकेतिक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने परिसर के प्राचार्य गुलशन कुमार ढींगरा का घेराव किया और कुलपति को ज्ञापन भेजा। छात्र नेताओं ने कहा कि बीते अप्रैल-मई में आयोजित की गई विषम सेमेस्टर की परीक्षा में गलत मूल्यांकन किया गया है। जिससे अधिकतर छात्र-छात्राओं की बैक लगी है तथा छात्र-छात्राएं इन अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं ने मूल्यांकन को लेकर प्रश्न चिह्न लगाए हैं। कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाए या स्पेशल बैक परीक्षा जल्द आयोजित की जाए, ताकि उनका भविष्य खराब न हो। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि छात्र हित में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। मौके पर शिवम प्रजापति, संदीप कुमार, अनीश पांडेय, सागर कुमार, मानसी जाटव, आशीष राणाकोटि, अनिरुद्ध शर्मा, दीपक कुमार, साक्षी तिवारी आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें