छात्रों ने की टनकपुर डिग्री कॉलेज में तालाबंदी

चम्पावत। स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीटें न बढ़ाने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने टनकपुर डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन कर तालाबंदी की। चेतावनी दी कि अगर जल्द सीटें नहीं बढ़ाई गई तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। शुक्रवार को छात्र नेता हर्षित शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने सीटें व्यवस्थित करने की की मांग पर प्राचार्य एसके कटियार को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद उन्होंने कुलपति की उपेक्षा से आहत होकर सभी छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकाल महाविद्यालय में तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि बीए प्रथम सेमेस्टर में मात्र 150 सीटें ही हैं। ऐसे में इस बार अगली कक्षा में प्रमोट हुए छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं। कहा कि मेरिट सूची में नाम न आने के बावजूद वह लोग ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। कहा कि विवि की छात्रों के प्रति उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तालाबंदी के दौरान स्नेहा, अंशिका, पूजा, छाया, अंजलि, संगीता, प्रियंका, हिमानी, नितिन, मेघा, ललीता, शिवानी, रोहन आदि छात्र छात्राएं रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version