छात्रों ने जानी एयरोस्पेश की बारीकियां
देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल विवि के उत्तरांचल प्रौद्योगिकी संस्थान में गुरुवार को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को अन्वेषण और प्रणोदन प्रणाली के बारे में बारीकी से बताया गया। इस अवसर पर सैपिएन्ज़ा विश्वविद्यालय इटली के प्रोफेसर डॉ. एंटोनेला इंजेनिटो ने एयरो स्पेश इंजीनियरिंग में पर्यावरण अनुकूल प्रणालियों और वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर दियाा। कहा कि इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड एकमात्र वास्तविक टिकाऊ विकल्प है, जो अब उचित मूल्य सुलभ है और कई वर्षों से वैज्ञानिक रूप से मान्य है। इस दौरान छात्रों में जागरूकता बढाने के साथ पर्यावरण के अनुकूल प्रणोदन प्रणाली विकसित करने और शिपिंग क्षेत्र के निर्माण पर भी चर्चा हुई। इस दौरान यूआईटी के डीन डा. एसडी पांडे, एयरोस्पेस के एचओडी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, कंप्यूटर साइंस के एचओडी डॉ. सुमित चौधरी, मैकेनिकल के एचओडी डॉ. संजीव कुमार जोशी, प्रथम वर्ष के समन्वयक डॉ. एसके शाह और एयरोस्पेस के सह-समन्वयक डॉ. सूर्य प्रकाश गैरोला सहित कई लोग मौजूद रहे।