छात्रों को गीला और सुखा कूड़ा प्रबंधन की जानकारी दी

ऋषिकेश(आरएनएस)।  राइंका आईडीपीएल में समर कैंप के चौथे दिन छात्रों को गीला और सुखा कूड़ा प्रबंधन की जानकारी दी गई। छात्रों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने और पौधरोपण करने को जागरूक किया गया। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आयोजित समर कैंप के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि तीन बीन प्रतिदिन अर्थात हमें रोजाना ठोस अपशिष्ठ कूड़ा प्रबंधन के लिए प्रत्येक दिन तीन डस्टबीन बीन की आवश्यकता है। जिसमें हरा डस्टबिन गीले कचरे के लिए, नीला डस्टबिन सूखे कचरे के लिए और लाल डस्टबिन इ कचरे के लिए होना चाहिए। जिससे हम कूड़े का अलग-अलग पृथकीकरण कर सके और उसका निदान अपने स्तर से कर सकें। समाजसेवी सुनीता पंवार ने कहा कि विकास के इस दौर में हमें पॉलीथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो अपशिष्ट पॉलीथिन का निस्तारण किया जाना आवश्यक है। पॉलीथिन को खुले में नहीं फेंकना चाहिए, क्योंकि यह सैकड़ों साल तक नष्ट नहीं होती और पर्यावरण को हानि पहुंचाती है। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधे रोपे गए। मौके पर अन्नू, विशाल, मीनाक्षी गुप्ता, सरोज गुप्ता, सुनीता पंवार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, हिमानी, ईशा, ओम सिंह बिष्ट, अंजली आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें..