03/05/2024
छात्रों को साइबर अपराध को लेकर किया जागरुक
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के डान बास्को स्कूल में शुक्रवार को साइबर सेल ने जागरूकता शिविर आयोजित किया। बीते गुरुवार को शिविर में छात्र-छात्राओं को जनपद में बढ़ रहे साइबर अपराधों के संबंध के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान साइबर इंचार्ज मनोज पांडेय ने बताया कि आजकल साइबर अपराध बहुत बढ़ चुका है। कहा कि साइबर ठग बैंक कर्मी बनकर, जाब दिलाने के नाम पर, केवाईसी के नाम पर इत्यादि के नाम पर फ्राड कर रहे हैं। कहा कि किसी भी अज्ञात नंबर से कॉल आती है तो उससे अपनी गोपनीय जानकारी न दें। इस मौके पर उप निरीक्षक पंकज तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सहित शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।