
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में स्कूलों, कॉलेजों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मासी के रामगंगा हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, कोतवाली चौखुटिया के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को संबोधित किया। टीम ने उन्हें साइबर फ्रॉड से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस टीम ने बाल विवाह, महिला अपराध और यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही छात्रों को बताया गया कि स्कूल आते-जाते समय यदि उनके साथ छेड़खानी या किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है, तो तुरंत डायल 112 या महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर संपर्क करें ताकि समय पर सहायता मिल सके। इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।