छात्रों की विदाई पार्टी मामले में स्कूल से मांगा स्पष्टीकरण

देहरादून(आरएनएस)।  वीरपुर गढ़ी कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 12 वीं की फेयरवेल पार्टी में प्री बोर्ड परीक्षा में साठ फीसदी से अधिक अंक वाले छात्रों को ही हिस्सा लेने के निर्देश जारी करने के मामले पर बाल आयोग नाराज है। आयोग ने मंगलवार को इस मामले में  संज्ञान लेते हुए स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग के अनुसचिव डा. एसके सिंह ने स्कूल की प्रिंसिपल को पत्र जारी करते हुए उन्हें पूरे दस्तावेज और जवाब सहित बुधवार को आयोग में तलब किया है। एक फरवरी को प्रिंसिपल नीलम कौशिक की ओर से अभिभावकों के लिए एक पत्र जारी किया गया था। जिमसें कहा गया था कि विदाई समारोह में भागीदारी के लिए स्कूल के मानदंडों का ध्यान रखा गया है। प्री-बोर्ड में 60 फीसदी से अधिक अंकों के विषय में छात्रों को चार नवंबर को ही कक्षा शिक्षकों और सीनियर कॉर्डिनेटर द्वारा मौखिक रुप से बता दिया गया था। जिसमें प्रत्येक विषय में साठ फीसदी से अधिक अंकों का मानक रखा गया था। स्कूल ने उन छात्रों को इसके लिए अवसर भी दिया जो पहले और दूसरे प्री-बोर्ड में मानदंडों का पूरा नहीं कर पाए। इसके बावजूद जो निर्धारित मानदंड पूरे नहीं कर पाए। उन्हें विदाई समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!